सैन फ्रांसिस्को : गूगल सस्ती सेवा के साथ वायरलेस फोन उद्योग को झटका देने की कोशिश कर रहा है जिससे प्रमुख परिचालकों पर ऑनलाइन और गूगल की सेवाओं का उपयोग सस्ता बनाने के लिए दबाव पडेगा. गूगल ने कल एक सेवा ‘प्रोजेक्ट फाइ’ पेश की. इसकी घोषणा गूगल ने दो महीने पहले की थी जिसमें उसने स्मार्टफोन को वायरलेस कनेक्शन सेवा प्रदान करने की अपनी योजना का खुलासा किया था.
गूगल इंक आधारभूत फोन सेवा 20 डालर प्रति माह पर उपलब्ध करा रही है और ग्राहकों से एकमुश्त कीमत के बजाय हर महीने उपयोग किये गये सेल्यूलर डाटा के आधार पर शुल्क लिया जाएगा. एक जीबी इंटरनेट का शुल्क 10 डालर प्रति माह होगा. इसका अर्थ है ग्राहकों को ऐसी योजना मिल सकती है जिसमें तीन जीबी डाटा हो और यदि एक महीने में उन्होंने सिर्फ एक जीबी इस्तेमाल किया तो उन्हें 20 डालर वापस मिल जाएंगे.
ज्यादातर वायरलेस फोन कंपनियां अपने ग्राहकों को पैसे वापस करने के बजाय अनुपयुक्त डाटा का इस्तेमाल दूसरे महीने में करने की इजाजत देती हैं. प्रोजेक्ट वाय-फाय शुरुआत में सिर्फ उन बहुत कम लोगों को बेचा जाएगा जिनके पास नेक्सस-6 हो. इस स्मार्टफोन को गूगल की मदद से मोटोरोला मोबिलिटी ने बनाया है. गूगल की मूल्य निर्धारण से ‘प्रोजेक्ट फाय’ सबसे बडी वायरलेस कैरियर वेरिजोन, एटीएंडटी, टी-मोबाइल और स्प्रिंट के मुकाबले सबसे सस्ती योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.