ऑडी ने पेश की 60.34 लाख की स्पोर्ट्स कार
नयी दिल्ली : ऑडी ने आज अपनी स्पोर्ट्स कार ऑडी टीटी का नया मॉडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली में एक्स-शोरुम 60.34 लाख रपए होगी। जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी भारत के लग्जरी कार बाजार में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने की कोशिश में है. ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने यहां संवाददाताओं […]
नयी दिल्ली : ऑडी ने आज अपनी स्पोर्ट्स कार ऑडी टीटी का नया मॉडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली में एक्स-शोरुम 60.34 लाख रपए होगी। जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी भारत के लग्जरी कार बाजार में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने की कोशिश में है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने यहां संवाददाताओं से कहा यह अगले कुछ महीनों के दौरान पांच कार पेश किए जाने की योजना की पहली कड़ी है. पिछले साल आर्थिक नरमी के बावजूद हमने वृद्धि दर्ज की। ऑडी ने इस साल देश में 10 कारें पेश करने की योजना बनायी है क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वी कंपनी मर्सिडीज-बेंज को कड़ी टक्कर देना चाहती है.
ए3 सीडान और क्यू5 एसयूवी जैसे विभिन्न लोकप्रिय ब्रांड बेचने वाली कंपनी ने जनवरी-मार्च 2015 की अवधि में मर्सिडीज-बेंज को पीछे छोड़ दिया है.
ऑडी ने मार्च तिमाही में 3,139 कारें बेचीं और 15 प्रतिशत वृद्धि हासिल की जबकि मर्सडीज बेंज ने 3,566 कारें बेचकर एक साल पहले की तुलना में 40 प्रतिशत वृद्धि हासिल की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.