मांग कमजोर पडने से फिर गिरा सोने का भाव, चांदी में भी गिरावट

नयी दिल्ली : विदेशों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 27000 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 350 रुपये की गिरावट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:33 PM

नयी दिल्ली : विदेशों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 27000 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ 36,250 रुपये किलो रह गये. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख का असर बाजार धारणा पर पडा.

विदेशों में सोने के भाव टूट कर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये. घरेलू बाजार का रुख तय करने वाले सिंगापुर के बाजार में सोने के भाव 0,2 प्रतिशत गिर कर 1184,45 डालर प्रति औंस रह गये. जो 14 अप्रैल के बाद का निचला स्तर है. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्वता के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27000 रुपये और 26850 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे. चांदी तैयार के भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ 36250 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 245 रुपये टूट कर 35940 रुपये किलो बंद हुए. सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 55,000:56000 रुपये प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए.

Next Article

Exit mobile version