नेट निरपेक्षता: दूरसंचार विभाग ने 27 अप्रैल को सलाहकार समूह की बैठक बुलाई
नयी दिल्ली : दूरसंचार विभाग ने नेट निरपेक्षता के मुद्दे पर विचार विमर्श करने के लिए 27 अप्रैल को बहुपक्षीय सलाहकार समूह (एमएजी) की बैठक बुलाई है. दूरसंचार विभाग ने समूह के सदस्यों को इस बारे में परिपत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि दूरसंचार विभाग ने नेट निरपेक्षता के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार विभाग ने नेट निरपेक्षता के मुद्दे पर विचार विमर्श करने के लिए 27 अप्रैल को बहुपक्षीय सलाहकार समूह (एमएजी) की बैठक बुलाई है. दूरसंचार विभाग ने समूह के सदस्यों को इस बारे में परिपत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि दूरसंचार विभाग ने नेट निरपेक्षता के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए समिति गठित की है.
‘समिति ने एमएजी के प्रतिनिधियों से बातचीत का फैसला किया है. इसीलिए 27 अप्रैल को बैठक बुलायी गयी है.’ उल्लेखनीय है कि एमएजी का गठन फरवरी 2014 में इलेक्ट्रोनिक्स और आईटी विभाग ने किया था. इसके 39 सदस्यों में सरकार, उद्योग, अकादमिक व नागरिक अधिकार समूहों के प्रतिनिधि शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.