अहमदाबाद : प्राकृतिक कीटनाशक के तौर पर नीम के फायदे के बारे में बढ़ती जागरुकता के मद्देनजर देश में नीम से बने कीटनाशक का बाजार करीब 100 करोड़ रपए का हो गया है और सालाना 7-9 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. यह बात भारतीय निर्यात-आयात बैंक :एक्जिम बैंक: ने कही.नीम के बीज और अन्य हिस्सों से निकाला गया सक्रिय तत्व ऐजाडिरैक्टिन में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं. यह फसलों के लिए रासायनिक कीटनाशका का विकल्प बन सकता है.
रपट में उम्मीद जताई गई है कि कीटनाशक पर सख्त नियमन और जैव उत्पादों की बढ़ती मांग क कारण निकट भविष्य में यूरोप नीम उत्पादों का सबसे बड़ा बाजार बन सकता है.
रपट के मुताबिक अमेरिका और इटली भारत के नीम उत्पादों के सबसे बड़े आयातक हैं. अमेरिका ने 2011-12 में भारत से सबसे अधिक 26.2 लाख डालर के नीम उत्पादों का आयात किया.
रपट में कहा गया जापान ने 2011-12 के दौरान सबसे अधिक 2.8 लाख डालर की नीम-खली का आयात किया और स्पेन नीम के बीज का सबसे बड़ा आयातक रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.