25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी कंपनियों के नतीजों से सेंसेक्‍स धड़ाम, निफ्टी 1% गिरा

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज फिर बड़ी कंपनियों के नतीजों के कारण गिर गया है. सेंसेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गयी. अंतिम समय में सेंसेक्‍स में 297 अंकों की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्‍स आज 27,437. 94 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी […]

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज फिर बड़ी कंपनियों के नतीजों के कारण गिर गया है. सेंसेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गयी. अंतिम समय में सेंसेक्‍स में 297 अंकों की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्‍स आज 27,437. 94 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 1 फीसदी से ज्‍यादा गिर गया. निफ्टी 93 अंक गिरकर 8,305 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. मिडकैप 172 अंक और स्‍मॉलकैप 301 अंक फिसल गया है.

दोपहर का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. सेंसेक्‍स 200 से अधिक अंक टूट चुका है. कल सेंसेक्‍स ने 28000 के आंकड़े को पार किया था., हालांकि सेंसेक्‍स कल 28000 के स्‍तर को गंवाकर बंद हुआ था. आज भी जारी गिरावट से सेंसेक्‍स 27500 के करीब पहुंच गया है. इसी प्रकार निफ्टी 74 अंक टूटकर 8,325 अंक पर पहुंच गया है.

सुबह का हाल

सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 83 अंक टूट गया. कल गुरुवार को सेंसेक्‍स कराधन नीतियों से सशंकित सेंसेक्‍स 155 अंक टूट गया था. आज सेंसेक्‍स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 83.27 अंक टूटकर 27,651.75 पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 34.70 अंक टूटकर 8,363.60 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है.

मिडकैप के शेयरों में 75 अंक और स्‍मॉलकैप के शेयरों में 85 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है. कल गुरुवार की बात करें तो सरकार की ओर से कराधान नीतियों पर स्पष्टीकरण के बावजूद एसबीआइ जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार ने आज शुरुआती लाभ गंवा दिया और सेंसेक्स 155 अंक टूटकर 27,735.02 अंक पर आ गया. ब्रोकरों ने कहा कि कंपनियों के कमजोर नतीजों, सामान्य से कम मानसून के अनुमान से रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती गुंजाइश घटी है.

इसके अलावा डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने एक सम्मेलन के दौरान अलग से बातचीत में कहा, ‘मैट नियमों पर स्पष्टीकरण संशोधन पर सरकार विचार कर रही है.’ इस बीच, बाजार भागीदारों ने इन्फोसिस के कल आने वाले तिमाही नतीजों से पहले सुरक्षित दांव ही खेला. जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के आधारभूत अनुसंधान के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘एफआइआइ की चिंता अभी कायम है. सरकार के स्पष्टीकरण के बावजूद वे शुद्ध बिकवाल रहे.’

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,977.27 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में 28,000 अंक के स्तर पर पहुंचा. आखिरी डेढ घंटे में चली बिकवाली से सेंसेक्स अपनी ऊंचाई कायम नहीं रख सका और अंत में 155.11 अंक या 0.56 प्रतिशत के नुकसान 27,735.02 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 27,621.18 अंक के निचले स्तर तक भी आया. पिछले सात सत्रों में से छह में सेंसेक्स को नुकसान हुआ है. कल सेंसेक्स 214.19 अंक चढा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.40 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 8,398.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,361.85 से 8,504.95 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें