प्याज के दाम में वृद्धि के लिए बिचौलिये जिम्मेदार : खुर्शीद

बुलंदशहर : प्याज के दाम में बढ़ोतरी के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि राज्य सरकारों को इस मुद्दे से कड़ाई के साथ निपटना चाहिए.खुर्शीद ने कल यहां पर संवाददाताओं को कहा ‘‘प्याज और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उंची कीमतों के लिए बिचौलिये जिम्मेदार हैं.’’ उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 2:50 PM

बुलंदशहर : प्याज के दाम में बढ़ोतरी के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि राज्य सरकारों को इस मुद्दे से कड़ाई के साथ निपटना चाहिए.खुर्शीद ने कल यहां पर संवाददाताओं को कहा ‘‘प्याज और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उंची कीमतों के लिए बिचौलिये जिम्मेदार हैं.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को इससे कड़ाई के साथ निपटना चाहिए.

मंत्री ने कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक और खाद्य सुरक्षा विधेयक मुख्य मुद्दा है. खुर्शीद यहां पर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version