15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HDFC का शुद्ध लाभ 21% बढकर 2,807 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ मार्च 2015 को समाप्त चौथी तिमाही में करीब 21 प्रतिशत बढकर 2,806.91 करोड रुपये रहा. निजी क्षेत्र के इस दूसरे सबसे बडे बैंक का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में 2,326.52 करोड रुपये था. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया, […]

नयी दिल्ली : एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ मार्च 2015 को समाप्त चौथी तिमाही में करीब 21 प्रतिशत बढकर 2,806.91 करोड रुपये रहा. निजी क्षेत्र के इस दूसरे सबसे बडे बैंक का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में 2,326.52 करोड रुपये था. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया, ‘एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 2,806.9 करोड रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 20.6 प्रतिशत अधिक है.’

बैंक की कुल आय 2014-15 की चौथी तिमाही में 15,570.13 करोड रुपये रही जो एक 2013-14 की इसी तिमाही में 12,789.98 करोड रुपये थी. बैंक की शुद्ध ब्याज आय पिछली तिमाही में 21.4 प्रतिशत बढकर 6,013.2 करोड रुपये रही जो 2013-14 की चौथी तिमाही में 4,952.6 करोड रुपये थी. बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) या फंसा कर्ज घटकर 0.2 प्रतिशत रह गयी जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही मे 0.3 प्रतिशत थी.

पूरे वित्त वर्ष 2014-15 में बैंक का शुद्ध लाभ 10,215.92 करोड रुपये रहा जो 2013-14 में 8,478.4 करोड रुपये था. आलोच्य वित्त वर्ष में बैंक की कुल आय बढकर 57,466.25 करोड रुपये रही जो 2013-14 में 49,055.18 करोड रुपये थी. इस लाभ से उत्‍साहित बैंक ने महिलाओं के लिए होम लोन पर विशेष छूट देने की घोषणा की है. बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि महिलाओं को अब 9.85 प्रतिशत पर होम लोन मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें