प्रमुख बैंकरों ने सुब्बाराव के कार्यों को सराहा

मुंबई : रिजर्व बैंक गवर्नर पद से दो दिन बाद सेवानिवृत होने जा रहे डी. सुब्बाराव के योगदान की देश के प्रमुख बैंकरों ने सराहना की है. बैंकरों का कहना है कि सुब्बाराव के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था काफी मुश्किल दौर से गुजरी है और उन्होंने इसे संभालने का हर संभव प्रयास किया. निजी क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 4:00 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक गवर्नर पद से दो दिन बाद सेवानिवृत होने जा रहे डी. सुब्बाराव के योगदान की देश के प्रमुख बैंकरों ने सराहना की है. बैंकरों का कहना है कि सुब्बाराव के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था काफी मुश्किल दौर से गुजरी है और उन्होंने इसे संभालने का हर संभव प्रयास किया.

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी शिखा शर्मा ने कहा ‘‘मेरा मानना है कि गवर्नर का पांच साल का कार्यकाल वैश्विक और घरेलू तौर पर सबसे मुश्किल दौर वाला रहा है. यदि आप आज दुनिया को और अपने देश को देखेंगे तो आपको काफी बदलाव दिखाई देगा और मुझे नहीं लगता कि ऐसे में कोई और बेहतर कर सकता है (सुब्बाराव से).’’

सुब्बाराव रिजर्व बैंक गवर्नर के पद से 4 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. वह पांच साल तक इस पद पर रहे और इस दौरान वैश्विक मंदी की शुरुआत हुई. इस मंदी से अभी भी विश्व अर्थव्यवस्था नहीं उबर सकी है.

सुब्बाराव के पद संभालते ही, वैश्विक निवेश बैंक लेहमन ब्रदर्स ने दिवालिया घोषित किये जाने के लिये आवेदन कर दिया. इससे पूरी दुनिया में बैंकिंग प्रणाली को झटका लगा, अप्रत्याशित ऋण संकट की शुरुआत हुई और अंतत: यह भारी मंदी के रुप में सामने आई.

इसके बाद कठिन दौर की शुरुआत हुई. रिजर्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था को इस समस्या से बचाने के लिये सरकार तथा अन्य वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ मिलकर बेहतर तालमेल बिठाते हुये काम किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version