अपने सहयोगी विक्रेताओं की तादाद तीस हजार से बढाकर एक लाख तक करेगी फ्लिपकार्ट
इन्दौर : ऑनलाइन खुदरा बाजार सेवा कम्पनी फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि वह अपने देशव्यापी नेटवर्क से जुडे विक्रेताओं की तादाद को 30,000 के मौजूदा स्तर से बढाकर दिसंबर तक एक लाख पर पहुंचाने की कोशिश कर रही है. फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटप्लेस) अंकित नागौरी ने यहां संवाददाताओं को बताया, फिलहाल देश भर के […]
इन्दौर : ऑनलाइन खुदरा बाजार सेवा कम्पनी फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि वह अपने देशव्यापी नेटवर्क से जुडे विक्रेताओं की तादाद को 30,000 के मौजूदा स्तर से बढाकर दिसंबर तक एक लाख पर पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटप्लेस) अंकित नागौरी ने यहां संवाददाताओं को बताया, फिलहाल देश भर के करीब 30,000 विक्रेता हमारे नेटवर्क से जुडे हैं. हम इनकी तादाद को इस साल दिसंबर तक बढाकर 1,00,000 करने की कोशिश कर रहे हैं. नागौरी ने मध्यप्रदेश को फ्लिपकार्ट के लिये महत्वपूर्ण बाजार करार दिया. इसके साथ ही, कहा कि मध्यप्रदेश देश के उन शीर्ष 10 राज्यों में शामिल है, जहां कम्पनी सबसे ज्यादा कारोबार करती है.
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में फ्लिपकार्ट के नेटवर्क से फिलहाल 1,000 विक्रेता जुडे हैं. उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक सूबे में इनकी तादाद बढकर 2,500 पर पहुंच जायेगी.
नागौरी ने यह भी बताया कि फ्लिपकार्ट मध्यप्रदेश की मशहूर बाग प्रिंट के कपडों और महेश्वर की साडियों के विक्रेताओं को अपने नेटवर्क से जोडने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने बताया, हम मध्यप्रदेश के इन परंपरागत उत्पादों के विक्रेताओं को अपने नेटवर्क से जोडने के लिये हस्तकला उद्योग के संबंधित संगठनों और कारोबारी निकायों से चर्चा कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.