भारतीय कंपनियों की विदेशी उधारी मार्च में 25 फीसद घटी
मुंबई : भारतीय कंपनियों ने पिछले महीने बाह्य वाणिज्यिक ऋण (इसीबी) मार्ग से 2.66 अरब डालर जुटाए, जो 25 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले साल मार्च में भारतीय कंपनियों ने इसीबी के जरिये 3.55 अरब डालर की राशि जुटायी थी. मार्च में जुटाये गये कुल […]
मुंबई : भारतीय कंपनियों ने पिछले महीने बाह्य वाणिज्यिक ऋण (इसीबी) मार्ग से 2.66 अरब डालर जुटाए, जो 25 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले साल मार्च में भारतीय कंपनियों ने इसीबी के जरिये 3.55 अरब डालर की राशि जुटायी थी.
मार्च में जुटाये गये कुल कर्ज में से 72.22 करोड डालर मंजूरी मार्ग से और 1.94 अरब डालर स्वत: मंजूर मार्ग से जुटाये गये. मंजूरी मार्ग से ग्रामीण विद्युतीकरण व इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने क्रमश: 40 करोड और 15 करोड डालर जुटाये. राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दो किस्तों में पूंजीगत सामान के आयात के लिए 14.26 करोड डालर जुटाये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.