जेटली के साथ चीनी उद्योग के संकट पर विचार विमर्श करेंगे गडकरी व पवार

पुणो : सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करेंगे और चीनी उद्योग के समक्ष संकट पर विचार विमर्श करेंगे. राज्य की चीनी मिलों के एक सम्मेलन में गडकरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:21 PM

पुणो : सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करेंगे और चीनी उद्योग के समक्ष संकट पर विचार विमर्श करेंगे. राज्य की चीनी मिलों के एक सम्मेलन में गडकरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस व पवार के साथ एक मंच पर थे.

उन्‍होंने कहा कि चीनी उद्योग को वित्तीय दृष्टि से व्यावहारिक बनाने की चुनौती का दीर्धकालिक समाधान होना चाहिए और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

गडकरी ने कहा, ‘मैं और पवार वित्त मंत्री जेटली से मुलाकात कर चीनी उद्योग के संकट पर विचार विमर्श करेंगे. केंद्र सरकार को उद्योग को संकट से निकालने के लिए कई सिफारिशें मिली हैं. इस बारे में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल द्वारा किया जाएगा.’ मंत्री के विदर्भ क्षेत्र में तीन चीनी कारखाने हैं. उन्होंने कहा कि यदि चीनी मिलें बंद होती हैं, तो इससे बडी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version