नयी दिल्ली : भारतीय कंपनियां चालू वित्त वर्ष में कर्मचारियों के वेतन में औसतन 10.7 प्रतिशत की बढोतरी करेंगी. एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि सबसे अधिक वेतन वृद्धि कनिष्ठ प्रबंधन स्तर के अधिकारियों के वेतन में होगी.
वैश्विक सलाहकार डेलायट के 2015-16 में सालाना वेतनवृद्धि व लाभ पर सर्वे में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में औसत वेतनवृद्धि व वैरिएबल पे दोनों पिछले वित्त वर्ष से अधिक रहेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि फार्मा क्षेत्र में सबसे अधिक 12.1 प्रतिशत की वेतनवृद्धि होगी, जबकि खुदरा क्षेत्र में यह सबसे कम यानी 9.4 प्रतिशत रहेगी.
इसमें कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में औसत वेतनवृद्धि पिछले वित्त वर्ष के 10.3 प्रतिशत से 0.4 प्रतिशत अधिक रहेगी. सबसे अधिक 11 प्रतिशत की वेतनवृद्धि कनिष्ठ प्रबंधन स्तर के पदों पर होगी. सर्वेक्षण में 18 क्षेत्रों की 250 कंपनियों को शामिल किया गया.
सर्वेक्षण में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में औसत वैरिएबल पे 17.4 प्रतिशत रहेगी, जो पिछले वित्त वर्ष में 17 प्रतिशत रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.