21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सालाना छह लाख आय पर ही कार लोन

चेन्नई/मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने कार लोन के नियमों को सख्त बना दिया है. इसके मुताबिक, छह लाख या अधिक की सालाना आयवाले लोगों को ही कार लोन मिलेगा. साथ ही बैंक अब कार की कीमत का 0.51 प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज भी ग्राहकों से वसूलेगा. बढ़ती मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी की आशंका के बीच देश […]

चेन्नई/मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने कार लोन के नियमों को सख्त बना दिया है. इसके मुताबिक, छह लाख या अधिक की सालाना आयवाले लोगों को ही कार लोन मिलेगा. साथ ही बैंक अब कार की कीमत का 0.51 प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज भी ग्राहकों से वसूलेगा. बढ़ती मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी की आशंका के बीच देश के सबसे बड़े बैंक ने यह कदम उठाया है.

बैंक मानता है कि 50 हजार रुपये से कम कमानेवाला व्यक्ति पेट्रोल, बीमा और अन्य खर्च वहन नहीं कर सकता. अर्थव्यवस्था में सब ठीक-ठाक होता है, वेतन में ठीक-ठाक वृद्धि होती है, लेकिन मंदी के संकेत हों, तो वेतन वृद्धि नहीं के बराबर होती है. कंपनियों में छंटनी होती है. इसलिए एहतियात बरतना जरूरी है. सूत्रों के मुताबिक, अत्याधुनिक कार के लिए लोन लेनेवाले कुछ ग्राहकों के डिफॉल्टर होने के बाद शाखा कार्यालयों को हिदायत दी गयी है कि एक करोड़ से अधिक के लोन पास न करें, हालांकि बैंक के अधिकारी इससे इनकार करते हैं.

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर किसी व्यक्ति की सैलरी का चार गुना या अधिकतम छह लाख रुपये तक लोन देने का प्रावधान है. वाहन के लिए बैंक अधिकतम 85 फीसदी तक लोन देता है. 10.45 फीसदी की ब्याज दर पर बैंक सबसे सस्ता कार लोन देता है. बैंक के कार लोन में जून 13 तक पिछले वर्ष की तुलना में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें