कोलकाता : एयर इंडिया ने दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी से काठमांडो का एक तरफ का किराया 14,000 रुपये से घटाकर 4,700 रुपये कर दिया है जिसमें सभी कर शामिल हैं. एयरलाइन ने आज रात यहां एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी.
नेपाल में कल आये भूकंप के बाद वहां फंसे भारतीयों की मदद के लिए एयर इंडिया ने यह फैसला किया है. इसके अलावा एयर इंडिया ने दिल्ली और कोलकाता से काठमांडो की यात्रा के लिए दो मई तक रद्दीकरण शुल्क में छूट की घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.