नयी दिल्लीः नेपाल में आये भूकंप के बाद भारत राहत कार्य में लगा है. अब दूरसंचार कंपनियां भी मदद के लिए आगे आ रही है. कई कंपनियों ने नेपाल जाने वाली कॉल दरों में कटौती की है. इससे वहां फंसे लोगों से संपर्क साधने में परिवार वालों को आसानी हो रही है. इस तरह का सराहनीय कदम कई कंपनियां उठा रही है जिनमें बीएसएल समेत कई कंपनियां आगे आ रही है.
दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भूकंप के बाद घोषणा की कि अगले तीन दिन तक नेपाल के लिए की जाने वाली सभी फोन कॉल पर शुल्क लोकल दरों के जैसा ही वसूला जायेगा. बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा के जरिये हमारी कोशिश है कि भारतीय परिजन आसानी से अपने परिवार वालों से संपर्क कर सकें कंपनी ने कॉल दरों में कमी का निर्णय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद लिया. इस फैसले पर दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अनुमोदन किया है.
बीएसएनएल के अलावा कई दूरसंचार कंपनियों ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाये है जिनमें एयरटेल, आईडिया, एमटीएस जैसी कंपनियां शामिल है. आपदा की इस घड़ी में निजी कंपनियां अपने मुनाफे से हटकर सोच रही है इसी दिशा में निजी क्षेत्र की हवाई कंपनिया जिनमें स्पाइसजेट और इंडिगो शामिल है उन्होंने भी यात्रा के लिए बुक किये गये टिकट को रद्द करने पर पूरा पैसा वापस करेगी इसमे अतिरिक्त चार्ज नहीं काटा जायेगा. इसके अलावा अगर आप इस टिकट पर किसी और दिन उड़ान भरना चाहते हैं तो इस टिकट पर बाद में भी यात्रा कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.