दिग्गज कंपनियों के खराब नतीजों से लुढका शेयर बाजार, सेंसेक्स 261 गिर कर हुआ बंद

मुंबई : शेयर बाजार में आज तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 261 अंक टूटकर साढे तीन माह के निचले स्तर पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि पिछली तिथि से कराधान को लेकर चिंतित विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:45 AM
मुंबई : शेयर बाजार में आज तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 261 अंक टूटकर साढे तीन माह के निचले स्तर पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि पिछली तिथि से कराधान को लेकर चिंतित विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 775.46 करोड रपये मूल्य के शेयर बेचे थे. बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 129 अंक चढकर दिन के उच्च स्तर 27,567.28 अंक पर पहुंच गया था.
बीच में मुनाफा वसूली से यह गिर कर 27,141.55 अंक तक चला गया था. अंतत: सेंसेक्स 260.95 अंक टूटकर 27,176.99 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 713.14 अंक की गिरावट आ चुकी है. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.45 अंक टूटकर 8,213.80 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि अप्रैल माह के डेरिवेटिव्ज सौदों के निपटान की तिथि करीब आ रही है जिससे बाजार की धारणा कमजोर हुई. अन्य एशियाई बाजारों से मिले. जुले रख से भी धारणा पर नकारात्मक असर पडा. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
बाजार का सुबह का हाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली मजबूती के साथ खुले. सुबह सवा नौ बजे बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स 82 अंक की बढत पर था, जबकि निफ्टी 25 अंक की बढत पर. बाजार में यह फौरी बढत एशियाई बाजार के आज के मजबूत रुख के कारण दिखी. हालांकि अगले ही कुछ मिनटों में बाजार में गिरावट शुरू हो गयी. 9.38 बजे के आसपास निफ्टी नौ अंक की गिरावट के साथ 8296 अंक पर था, जबकि सेंसेक्स 40 अंक की गिरावट के साथ 27397 अंक पर कारोबार कर रहा था.
साढे नौ बजे के आसपास 825 शेयर गिरावट के साथ और मात्र 350 शेयर बढत के साथ ट्रेड कर रहे हैं. नेपाल व भारत के कुछ हिस्सों में आये भूकंप का असर भी बाजार पर दिख रहा है. वैसी भारतीय कंपनियां जिनका निवेश नेपाल में है, उनका शेयर इससे प्रभावित हुआ है.बाजार में आज आरंभ में ही मिडकैप इंडैक्स सवा प्रतिशत तक टूट चुके हैं.बाजार में आज आरंभ में ही हीरो मोटो कॉर्प के पांच लाख शेयरों की भी खरीद हुई है.
जानकारों का मानना है कि एफआइआइ की टैक्स चोरी व सरकार के उसे वसूलने पर कायम रहने के फैसले का असर भी बाजार के मूड को प्रभावित कर रहा है. हालांकि वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा इस संबंध में दिये गये भरोसे से बाजार में पिछले सप्ताह के अंत में थोडा सुधार देखने को मिला था. अबतक आइटी कंपनियों के खराब रिजल्ट ने बाजार के मूड को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया है. दिग्गज कंपनी मारुति के आने वाले रिजल्ट पर भी बाजार की नजर टिकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version