मुंबई : कई दिनों की शेयर बाजार की सुस्ती आज दोपहर में खत्म होती नजर आयी, जिसके कारण आज दोनों अहम सूचकांक 0.81 प्रतिशत चढ कर बंद हुए. सेंसेक्स जहां 219 चढ कर 27396 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 71 अंक चढ कर 8285 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में दिग्गजों में सबसे ज्यादा आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर चढे. इसके शेयर पौने आठ प्रतिशत तक उछले. इसके अलावा आइडिया, मारुति, बीपीसीएल व टैक महिंद्रा आज टॉप गेनर रहे, वहीं आइटीसी, एचसीएल टैक, कोल इंडिया, रिलायंस, इन्फोसिस आज टॉप लूजर बने.
बाजार का दोपहर तक का हाल
शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स में सुधार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 114 अंक की बढ़त के साथ 27,291 अंक पर कारोबार कर रहा है. तीन दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स आज संभला है. हालांकि बाजार में बिकवाली हावी है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29 अंक सुधरकर 8,243 अंक पर पहुंच गया है.
इससे पूर्वबंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 3 अंक की गिरावट के साथ 27,173 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14 अंक टूटकर 8,199 अंक पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स में खुलने के साथ ही गिरावट का सिलसिला थम गया है और बाजार धारणा मजबूत होने से सुधार देखे जा रहे हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप 43 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप के शेयरों में 70 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है.
कल सप्ताह के शुरुआत में सेंसेक्स 261 अंक टूटकर साढे तीन माह के निचले स्तर पर पहुंच गया था. विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली और कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के कारण सेंसेक्स में 261 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी.पिछले 10 में से 8 कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट से निवेशकों का धन कुल 7.73 लाख करोड रुपये घट गया है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 775.46 करोड रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे. कारोबारियों ने कहा कि पिछली तिथि से कराधान को लेकर चिंतित विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
हालांकि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 129 अंक चढकर दिन के उच्च स्तर 27,567.28 अंक पर पहुंच गया था. बीच में मुनाफा वसूली से यह गिरकर 27,141.55 अंक तक चला गया था. अंतत: सेंसेक्स 260.95 अंक टूटकर 27,176.99 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 713.14 अंक की गिरावट आ चुकी है.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.45 अंक टूटकर 8,213.80 अंक पर बंद हुआ था. ब्रोकरों ने कहा कि अप्रैल माह के डेरिवेटिव्ज सौदों के निपटान की तिथि करीब आ रही है जिससे बाजार की धारणा कमजोर हुई. अन्य एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुख से भी धारणा पर नकारात्मक असर पडा. हालांकि, मारुति सुजुकी का शेयर 3.02 प्रतिशत मजबूत होकर 3,646.70 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने चौथी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 60.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 1,284.2 करोड रुपये मुनाफा कमाया है.
रुपया भी हुआ मजबूत
रुपया आज 33 पैसे मजबूत हुआ. रुपये में बढ़त का सिलसिला लगातार दूसरे दिन जारी रहा.आज रुपया 63.15 प्रति डॉलर पर पहुंच गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.