अशोक वेमुरी ने 18 महीने में बनाये 120 करोड़ रुपये

नयी दिल्लीः अशोक वेमुरी सिर्फ 18 महीने में 120 करोड़ रुपये कमा लिये. हालांकि इस कमाई के पीछे उनकी मेहनत भी साफ नजर आती है. वेमुरी ने के आईगेट ज्वाइन करने के बाद कंपनी की मार्केट कैप में तीन गुना बढोत्तरी आयी है. उनके पास कंपनी के 4 लाख शेयर है. जाहिर है इस बढ़त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 12:50 PM

नयी दिल्लीः अशोक वेमुरी सिर्फ 18 महीने में 120 करोड़ रुपये कमा लिये. हालांकि इस कमाई के पीछे उनकी मेहनत भी साफ नजर आती है. वेमुरी ने के आईगेट ज्वाइन करने के बाद कंपनी की मार्केट कैप में तीन गुना बढोत्तरी आयी है. उनके पास कंपनी के 4 लाख शेयर है. जाहिर है इस बढ़त का फायदा उन्हें भी मिला और उनकी जेब में 1.97 करोड़ डॉलर सीधे पहुंच गये.

जब उन्होंने आईगेट ज्वाइन किया तो उनकी सैलरी 13 लाख रुपये थी इसके अलावा उन्हें अलग से बोनस देने की भी बात कही गयी थी. वेमुरी ने इकोनोमिक्स टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, मैं जहां भी जाता हूं वैल्यू एडिशन करने की कोशिश करता हूं , चाहे यह एंप्लॉयीज या कंपनी के बिजनस मॉडल के लेवल पर हो. उन्होंने इस बात से खुशी जतायी मैं पिछले 16-20 महीनों में आईगेट के शेयरहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ी है. आगे उन्होंने बताया जब मैंने आईगेट को जॉइन किया था, तब कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 अरब डॉलर थी.
आज यह 4 अरब डॉलर है.’ संभव है कि इस कंपनी के बिकने के बाद उन्हें और बेहतर ऑफर मिलेंगे उन्होंने कम वक्त में शानदार काम किया है जिसका असर उनके करियर पर पड़ेगा. अशोक वेमुरी ने अहमदाबाद इंडियन इस्टीट्यूट से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की इसके बाद उन्होंने 1995 में इनफोसिस ज्वाइन किया . 2013 में छोड़कर आईगेट ज्वाइन किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version