manpasand beverages के 400 करोड रुपये के IPO को मिली SEBI की मंजूरी
नयी दिल्ली : फ्रूट ड्रिंक कंपनी मनपसंद बेवरेजेस को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के जरिये 400 करोड रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है.कंपनी ने पिछले साल नवंबर में सेबी के पास प्रस्तावित पेशकश के लिए विवरण का मसौदा जमा कराया था. सेबी ने विवरण के मसौदे पर […]
नयी दिल्ली : फ्रूट ड्रिंक कंपनी मनपसंद बेवरेजेस को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के जरिये 400 करोड रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है.कंपनी ने पिछले साल नवंबर में सेबी के पास प्रस्तावित पेशकश के लिए विवरण का मसौदा जमा कराया था.
सेबी ने विवरण के मसौदे पर 23 अप्रैल को अंतिम निष्कर्ष जारी कर दिये. किसी कंपनी के लिए आइपीओ लाने को यह अनिवार्य होता है. इससे पहले सेबी ने मनपसंद बेवरेजेस के लीड प्रबंधक कोटक महिंद्रा कैपिटल से प्रस्तावित आइपीओ के बारे में कुछ स्पष्टीकरण मांगे थे.
मनपसंद फ्रूट ड्रिंक ‘मैंगो सिप’ के अलावा सेब व लीची का जूस भी बनाती है. कंपनी की तीन विनिर्माण इकाइयां वडोदरा, वाराणसी व देहरादून में हैं. कंपनी आइपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का इस्तेमाल हरियाणा-पंजाब में विनिर्माण इकाई लगाने व वडोदरा में कारपोरेट कार्यालय खोलने के अलावा वडोदरा व वाराणसी की मौजूदा इकाइयों के आधुनिकीकरण व ऋण के भुगतान के लिए करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.