रुपया में सुधार से सेंसेक्स 333 अंक मजबूत
मुंबई : एक सप्ताह के निचले स्तर से उबरते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 333 अंक की मजबूती के साथ के बंद हुआ. डालर के मुकाबले रुपया में सुधार के बीच आरआईएल, टीसीएस व आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली समर्थन से बाजार में यह तेजी आई. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 332.89 अंक सुधरकर […]
मुंबई : एक सप्ताह के निचले स्तर से उबरते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 333 अंक की मजबूती के साथ के बंद हुआ. डालर के मुकाबले रुपया में सुधार के बीच आरआईएल, टीसीएस व आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली समर्थन से बाजार में यह तेजी आई.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 332.89 अंक सुधरकर 18,567.55 अंक पर बंद हुआ. कल की तेजी गिरावट के बाद आज निवेशकों ने निचले स्तर पर चुनिंदा शेयरों में लिवाली की. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 106.65 अंक के सुधार के साथ 5,448.10 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स. 40 सूचकांक 124.41 अंक मजबूत होकर 10,966.82 अंक पर बंद हुआ.
बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘ नए आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की नियुक्ति के साथ ही रुपया में सुधार से बाजार की धारणा मजबूत हुई. रिजर्व बैंक रुपया में गिरावट थामने के लिए नए उपायों पर विचार कर रहा है.’’
देश में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ने विदेशी वाणिज्यिकऋणनियमों में आज ढील देते हुए कंपनियों को विदेशी साझीदारों से जुटाए गए धन का इस्तेमाल सामान्य व्यावसायिक कार्यों के लिए करने की अनुमति दे दी.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.