नयी दिल्ली: गोल्डमैन साक्स का कहना है कि रिलायंस इंडस्टरीज (आरआईएल) का 2017 तक अपनी प्रमुख परियोजनाओं में 24.4 अरब डालर का निवेश कार्यक्रम सही राह पर आगे बढ़ रहा है. दो नई गैस खोज से कंपनी का तेल एवं गैस कारोबार पटरी पर लौट रहा है और अमेरिकी शेल गैस तथा खुदरा कारोबार भी तेजी से बढ रहा है.
फर्म की रपट में कहा गया है, रिलायंस इंडस्टरीज की प्रमुख योजनाएं सही राह पर हैं. दो साल के बाद दो नई भारतीय खोजों से इसके उत्खनन व उत्पादन कारोबार की काया पलट हो रही है. हमारी राय में घरेलू प्राकृतिक गैस कीमतों में बढोतरी से नियामकीय माहौल भी सुधारा है इसमें कहा गया कि इसके साथ ही अमेरिकी शेल तेल,गैस तथा खुदरा खंड भी हमारे अनुमानों से अधिक तेजी से बढ रहे हैं.
हमारा मानना है कि रिलायंस इंडस्टरीज ने दूरसंचार कारोबार में संतुलित रख दिखाया है. गोल्डमैन साक्स का कहना है कि उच्च गुणवत्ता वाले आस्ति आधार के साथ रिलायंस इंडस्टरीज एशियाई तेल क्षेत्र में विपणन में सबसे बढिया निवेश की पेशकश करती है. पिछले साल रिलायंस इंडस्टरीज का भारतीय उर्जा शेयरों में बेहतर प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही इसने क्षेत्रीय, वैश्विक कंपनियों को भी पछाड़ दिया. रपट में कहा गया है कि रपया-अमेरिकी डालर विनियम दर में कमजोरी से लाभान्वित होने वाली प्रमुख कंपनियों में रिलायंस इंडस्टरीज भी है क्योंकि खुदरा क्षेत्र को छोड़कर उसके सभी कारोबार की आय डालर में होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.