शीर्ष बैंकरों ने राजन में भरोसा जताया, शुभकामनाएं दीं
मुंबई : शीर्ष बैंकरों ने रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर के तौर पर आज पद ग्रहण करने वाले रघुराम जी राजन में भरोसा जताते हुए कहा कि उनमें अर्थव्यवस्था को मौजूदा मुश्किल दौर से निकालने की बौद्धिक क्षमता है. बैंकरों ने उन्हें आरबीआई में सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय […]
मुंबई : शीर्ष बैंकरों ने रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर के तौर पर आज पद ग्रहण करने वाले रघुराम जी राजन में भरोसा जताते हुए कहा कि उनमें अर्थव्यवस्था को मौजूदा मुश्किल दौर से निकालने की बौद्धिक क्षमता है. बैंकरों ने उन्हें आरबीआई में सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रतीप चौधरी ने संवाददाताओं से कहा ‘‘राजन की बौद्धिक प्रतिष्ठा काफी उंची है, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.’’ आरबीआई के मुख्यालय में वरिष्ठतम डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती द्वारा दिए गए दोपहर भोज के बाद बैठक में चौधरी संवाददाताओं से बात कर रहे थे. आज दुव्वुरी सुब्बाराव आरबीआई के गवर्नर पद से सेवानिवृत्त हुए और राजन ने गवर्नर का पद संभाला.
राजन के उल्लेखनीय रिकार्ड की सराहना करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के उपाध्यक्ष उदय कोटक ने कहा ‘‘अच्छा है कि देश के पास ऐसी पृष्ठभूमि वाले गवर्नर हैं.’’ गौरतलब है कि राजन ने 2008 के वित्तीय संकट की भविष्यवाणी की थी. पचास वर्षीय राजन जो सी डी देशमुख के बाद सबसे युवा गवर्नर हैं.
बैंक आफ बड़ौदा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस एस मुंधरा ने कहा कि राजन ऐसे मुश्किल वक्त में देश की आर्थिक सोच का नेतृत्व करने के मामले में अनुभवी और योग्य हैं.* म्यूचुअल फंड उद्योग को उम्मीद, रिजर्व बैंक नए गवर्नर की अगुवाई में बढ़ेगा बांड बाजार
म्यूचुअल फंड उद्योग को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन की अगुवाई में केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति को लेकर नया रख अपनाएगा. म्यूचुअल फंड उद्योग को यह भी भरोसा है कि राजन के नेतृत्व में कारपोरेट बांड बाजार भी बढ़ेगा.
सुंदरम म्यूचुअल के प्रमुख (निश्चित आय) दिविजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि नए गवर्नर की अगुवाई में बांड बाजार बढ़ेगा. पिछले गवर्नर डी सुब्बाराव के समय रेपो कारोबार शुरु किया गया था, लेकिन यह बाजार अभी गहराई हासिल नहीं कर पाया है. हमें उम्मीद है कि अब यह बढ़ेगा.’’ कठिन आर्थिक वातावरण के बीच राजन ने आज रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर के रुप में पदभार संभाला. कोष प्रबंधकों को उम्मीद है कि नए गवर्नर वृद्धि और महंगाई के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास करेंगे.
एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुख्य कार्यकारी एन एन सिनोर ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह मौद्रिक नीति के मामले में नया रख अपनाएंगे. साथ ही महंगाई व वृद्धि के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास करेंगे.’’ एलआईसी नोमूरा म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नीलेश साठे ने कहा, ‘‘बाजार सतर्क है. यदि वह वृद्धि को बढ़ाने में कामयाब रहते हैं, तो बाजार भी अपनी प्रतिक्रिया देगा.’’ एक अन्य कंपनी के कोष प्रबंधक ने कहा कि नए गवर्नर वृद्धि को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बनाएं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.