निर्माण क्षेत्र में 2016-17 तक 906 अरब डालर का निवेश संभव
मुंबई: देश के निर्माण क्षेत्र में 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान 906 अरब डालर का निवेश आने की उम्मीद है. फिक्की के उप निदेशक जसमीत सिंह ने भारत निर्माण सम्मेलन के मौके पर प्रेट्र से अलग से कहा, रीयल एस्टेट गतिविधियों में सुस्ती है. निकट भविष्य में इसमें तेजी आने की संभावना है. भारत […]
मुंबई: देश के निर्माण क्षेत्र में 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान 906 अरब डालर का निवेश आने की उम्मीद है.
फिक्की के उप निदेशक जसमीत सिंह ने भारत निर्माण सम्मेलन के मौके पर प्रेट्र से अलग से कहा, रीयल एस्टेट गतिविधियों में सुस्ती है. निकट भविष्य में इसमें तेजी आने की संभावना है.
भारत के निर्माण क्षेत्र में तेजी से विकास की क्षमता है. चालू पंचवर्षीय योजना में इस क्षेत्र में 906 अरब डालर का निवेश आने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.