नौकरी बेवसाइट ”सीक” ने बाबाजॉब्स में एक करोड डालर का किया निवेश
मुंबई : नौकरियां उपलब्ध कराने वाली आस्ट्रेलिया की सीक ने प्रमुख भारतीय जॉब वेबसाइट बाबाजॉब्स डॉट काम में एक करोड डालर (करीब 63.3 करोड रुपये) का निवेश हासिल किया है. कंपनी ने कहा है कि इस पूंजी का उपयोग बाबाजॉब्स की टीम को बढाने और ब्रांड को मजबूत करने में किया जाएगा. इसके अलावा इस […]
मुंबई : नौकरियां उपलब्ध कराने वाली आस्ट्रेलिया की सीक ने प्रमुख भारतीय जॉब वेबसाइट बाबाजॉब्स डॉट काम में एक करोड डालर (करीब 63.3 करोड रुपये) का निवेश हासिल किया है. कंपनी ने कहा है कि इस पूंजी का उपयोग बाबाजॉब्स की टीम को बढाने और ब्रांड को मजबूत करने में किया जाएगा.
इसके अलावा इस पूंजी से ‘मिस्ड कॉल फॉर जॉब्स’ और ‘रैपिडहायर’ जैसे मोबाइल ऐप भी विकसित किये जाएंगे. उल्लेखनीय है कि सीक और इसकी सहयोगी कंपनियां ऑनलाइन नौकरी उपलब्ध कराने वाली सबसे बडी कंपनियां है. आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण पूर्व एशिया, चीन, ब्राजील, मैक्सिको, बांग्लादेश और अफ्रीका में इसके करीब 2.6 अरब उपयोक्ता हैं.
इससे पहले बाबाजॉब्स को 2012 में ग्रेघोस्ट वेंचर और खोसला इंपैक्ट से पूंजी मिली थी, जबकि 2013 में यूएसएआईडी-डीआईवी पुरस्कार भी उसे मिल चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.