11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर गिरा सेंसेक्स-निफ्टी, पर मिडकैप व स्मॉल कैप सूचकांक चढे

मुंबई : शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली. बीएसई आज 170.45 अंक गिरकर 27,225.93 पर बंद हुआ. एनएसई में भी आज 0.55 प्रतिशत गिरावट देखी गयी. निफ्टी 45.85 अंक गिरकर 8,239.75 पर बंद हुआ.आज बाजार में एक्सिस बैंक, अबुंजा सीमेंट, एचसीएलटेक, विप्रो और सन फार्मा के शेयरों में उछाल देखने को मिला. […]

मुंबई : शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली. बीएसई आज 170.45 अंक गिरकर 27,225.93 पर बंद हुआ. एनएसई में भी आज 0.55 प्रतिशत गिरावट देखी गयी. निफ्टी 45.85 अंक गिरकर 8,239.75 पर बंद हुआ.आज बाजार में एक्सिस बैंक, अबुंजा सीमेंट, एचसीएलटेक, विप्रो और सन फार्मा के शेयरों में उछाल देखने को मिला. ये टॉप गेनर रहे. वहीं आइडिया और भारती एयरटेल जैसी दूरसंचार कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली. हालांकि सेंसेक्स पर मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में अच्छी खासी बढत देखने को मिली.

बाजार कासुबहका हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स कल की बढ़त को गंवाकर शुरुआती कारोबार में आज फिर गिर गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 65 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक फिसल गया है. दोनों भारतीय बाजार बल बड़ी कंपनियों के मुनाफे के कारण बढ़त पर बंद हुए थे. लेकिन मुनाफावसूली के कारण इनमें दुबारा गिरावट आयी है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 27,331 अंक और निफ्टी 8,266 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिल रहा है. मिडकैप में 14 अंको की तेजी दर्ज की जा रही है, जबकि स्‍मॉलकैप में 38 अंकों की बढ़त देखी जा रही है. मंगलवार को सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला थमा और यह 219 अंक चढकर 27,396.38 अंक पर पहुंच गया. उम्मीद से बेहतर नतीजों से आइसीआइसीआइ बैंक व मारुति सुजुकी जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में रौनक लौटी.

इसके अलावा विश्व बैंक ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंची वृद्धि व स्थिरता की ओर बडा कदम बढाया है. विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की दर से बढेगी. इसके अलावा रुपये में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 27,215.61 अंक पर मजबूत खुला और शुरुआती कारोबार में 27,365.72 अंक तक गया.

हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार 27,073.25 अंक के निचले स्तर तक गया और अंत में यह 219.39 अंक या 0.81 प्रतिशत के लाभ के साथ 27,396.38 अंक पर बंद हुआ. लेकिन इससे पहले इसने 27,482.14 अंक का उच्च स्तर भी छुआ. आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर 8.2 प्रतिशत की बढत के साथ 326.65 रुपये पर पहुंच गया. यह सितंबर, 2013 के बाद एक दिन में कंपनी के शेयर में सबसे बडी बढत है.

देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर 4.93 प्रतिशत के लाभ के साथ 3,826.65 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 71.80 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढत के साथ 8,285.60 अंक पर पहुंच गया था. कारोबार के दौरान यह 8,185.15 से 8,308 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें