19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों की खरीद पर देगी सब्सिडी

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश में पर्यावरण अनुकूल वाहनों का प्रचलन प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तियों और कंपनियों को बिजली और हाइब्रिड वाहनों की एक से अधिक बार खरीद के लिए फेम इंडिया योजना के तहत सब्सिडी देने की योजना लागू की है. फेम योजना ऐसे वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश में पर्यावरण अनुकूल वाहनों का प्रचलन प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तियों और कंपनियों को बिजली और हाइब्रिड वाहनों की एक से अधिक बार खरीद के लिए फेम इंडिया योजना के तहत सब्सिडी देने की योजना लागू की है. फेम योजना ऐसे वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए शुरू की गयी है और राष्ट्रीय विद्युतचालित वाहन मिशन योजना का हिस्सा है. पहली अप्रैल से प्रभावी इस योजना के तहत बिजली चालित या हाईब्रिड मोटरसाइकिल पर 29,000 रुपये और कार पर 1.38 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

इस योजना के तहत सरकार चालू वित्त वर्ष से शुरू कर दो वित्त वर्ष के दौरान कुल 795 करोड रुपये की मदद करेगी. भारी उद्योग विभाग ने कहा है कि ग्राहकों (अंतिम इस्तेमाल करने वालों अथवा ग्राहकों) को मांग के प्रोत्साहन के लिए प्रारंभ में ही क्रय मूल्य में कमी के रूप में रियायत दी जाएगी. यह रियायत उन्हीं विनिर्माताओं के वाहनों पर मिलेगी जो आटो रिसर्च एसोसिएशन आफ इंडिया (पुणे), इंटरनेशनल सेंटर फार आटोमोटिव टेक्नोलाजी (गुणगांव) और सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ रोड ट्रांसपोर्ट (पुणे-नासिक रोड, महाराष्ट्र) से बाकायदा जांचे परखे होंगे और जो मानकों का पालन करने वाले होंगे.

लोहिया आटो दो नये इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करेगी

नयी दिल्ली : लोहिया समूह की कंपनी लोहिया आटो ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना के तहत दो नये दोपहिया वाहन और एक तिपहिया वाहन उतारने की तैयारी की है. समूह सरकार की फेम इंडिया स्कीम का लाभ उठाने की रणनीति के तहत वाहन खंड लोहिया आटो इंडस्टरीज से अगले तीन साल में 300 करोड रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

लोहिया आटो इंडस्टरीज के सीइओ आयुष लोहिया ने बताया, ‘हम वर्ष 2018 तक वाहन खंड का कारोबार 300 करोड रुपये पहुंचाना चाहते हैं. हम मौजूदा पोर्टफोलिया एवं नये वाहन पेश कर यह लक्ष्य हासिल करेंगे.’ उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना दो नये इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन माडल, इलेक्ट्रिक रिक्शा के और दो संस्करण एवं एक नया इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन पेश करने की है. इसके अलावा, कंपनी अमेरिका स्थित यूएम मोटरसाइकिल्स के साथ स्थापित संयुक्त उद्यम के पोर्टफोलियो से क्रूजर और बाइक पेश करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें