टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढा

नयी दिल्ली : टीवीएस मोटर कंपनी ने 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 73.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी को 90.52 करोड रुपये शुद्ध लाभ हुआ. दिसंबर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों को दी जा रही उत्पाद कर में छूट का विस्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 5:11 PM

नयी दिल्ली : टीवीएस मोटर कंपनी ने 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 73.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी को 90.52 करोड रुपये शुद्ध लाभ हुआ. दिसंबर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों को दी जा रही उत्पाद कर में छूट का विस्तार सरकार द्वारा समाप्त कर दिए जाने के बाद से ऐसा अंदेशा था कि कीमतें बढ़ने से कंपनियों की बिक्री प्रभावित होगी.

इसके अलावा दो पहिया सेक्टर में बजाज, हीरो और हौंडा जैसी कंपनियों की बढती बिक्री भीटीवीएस के लिए चिंता का विषय थी लेकिन हाल ही मेंटीवीएस ने कई नए मॉडल बाजार में उतार कर और पहले से बाजार में मौजूद अपने कई सफल मॉडलों की बदौलत इस चुनौती को पार कर लिया है.

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 52.12 करोड रुपये शुद्ध लाभ अर्जित किया था.
आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 13.8 प्रतिशत बढकर 2,456.85 करोड रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,159.79 करोड रुपये थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version