Loading election data...

2018 तक 50 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन के लक्ष्य पर काम कर रही सरकार

नयी दिल्ली : सरकार 2018 तक 50 करोड इंटरनेट कनेक्शनों के लक्ष्य पर काम कर रही है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यह जानकारी दी. प्रसाद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, इंटरनेट सेवाप्रदाताओं ने पिछले साल मुझे बताया था कि देश में 30 करोड इंटरनेट कनेक्शन हैं. मेरी योजना 2018 तक इसे 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:15 PM
नयी दिल्ली : सरकार 2018 तक 50 करोड इंटरनेट कनेक्शनों के लक्ष्य पर काम कर रही है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यह जानकारी दी.
प्रसाद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, इंटरनेट सेवाप्रदाताओं ने पिछले साल मुझे बताया था कि देश में 30 करोड इंटरनेट कनेक्शन हैं. मेरी योजना 2018 तक इसे 50 करोड कनेक्शनों तक पहुंचाने की है.
मंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि आगामी दो-तीन वर्षों में भारत आईटी बाजार के मामले में चीन के बराबर होगा. इसमें मुझे संदेह नहीं है.
इंटनेट कनेक्टिविटी पर उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को पीछे छोड दिया है और वह सिर्फ चीन से पीछे है. प्रसाद ने कहा, हमारी आबादी 1.2 अरब से अधिक है. देश में 97.5 करोड मोबाइल फोन हैं. जल्द यह आंकडा 100 करोड को छू जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version