25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

214 अंक लुढका सेंसेक्स, निफ्टी भी 58 अंक नीचे

मुंबई :भारतीयस्टॉक एकसचेंज में गुरुवार को फिर गिरावट देखने को मिली. बीएसई 214.62 अंक गिरकर 27,011.31 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई में भी 58.25 अंक में गिरावट देखने को मिली. एनएसई में आज 0.71 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के टॉप गेनर भेल, एक्सिस बैंक, लुपिन, रिलायंस और एशियन पेंट के शेयर रहे. […]

मुंबई :भारतीयस्टॉक एकसचेंज में गुरुवार को फिर गिरावट देखने को मिली. बीएसई 214.62 अंक गिरकर 27,011.31 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई में भी 58.25 अंक में गिरावट देखने को मिली. एनएसई में आज 0.71 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप गेनर भेल, एक्सिस बैंक, लुपिन, रिलायंस और एशियन पेंट के शेयर रहे. वहीं आइडिया, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.हालांकिमिडकैप के शेयरों में 7.53 अंक का उछाल देखने को मिला.
सुबह का हाल

कोषों एवं निवेशकों की ओर से माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों के निपटान के मद्देनजर चुनिंदा शेयरों में बिकवाली बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 295 अंक कमजोर होकर 27,000 अंक से नीचे चला गया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 सेंसेक्स में कल 170.45 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 295.25 अंक अथवा 1.08 फीसदी घटकर 26,930.68 अंक पर आ गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी-50 भी 88.45 अंक अथवा 1.07 फीसदी घटकर 8,151.30 अंक पर आ गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से धातु, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से सेंसेक्स में गिरावट आई.

भारती एयरटेल व एचडीएफसी के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 170 अंक टूटकर 27,225.93 अंक पर आ गया. अप्रैल माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के कल के निपटान तथा फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक के नतीजों से पहले बाजार नीचे आया. बाजार में बुधवार को लगातार उतार-चढाव का सिलसिला बना रहा.

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक 3.32 प्रतिशत की गिरावट आई. कल चौथी तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 30.5 प्रतिशत बढकर 1,255 करोड रुपये रहा. इस बीच, आज घोषित एचडीएफसी का एकीकृत शुद्ध तिमाही लाभ 9.6 प्रतिशत बढकर 2,646.35 करोड रुपये रहा है. एचडीएफसी का शेयर 2.11 प्रतिशत टूटा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें