Microsoft के Internet Explorer की जगह लेगा “एज”
सैन फ्रांसिस्को : अभी तक गोपनीय ‘प्रोजेक्ट स्पार्टन’ के नेपथ्य में रखने के बाद माइक्रोसाफ्ट ने अपना नया वेब ब्राउजर एज पेश किया है जो अंतत: इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह लेगा. माइक्रोसाफ्ट के अधिकारियों ने कहा कि एज इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में हल्का और तेज है और यह एक बिल्ट-इन नोशनल टूल एवं कोरटाना […]
सैन फ्रांसिस्को : अभी तक गोपनीय ‘प्रोजेक्ट स्पार्टन’ के नेपथ्य में रखने के बाद माइक्रोसाफ्ट ने अपना नया वेब ब्राउजर एज पेश किया है जो अंतत: इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह लेगा. माइक्रोसाफ्ट के अधिकारियों ने कहा कि एज इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में हल्का और तेज है और यह एक बिल्ट-इन नोशनल टूल एवं कोरटाना से वेबसाइट सूचना जैसी कई खूबियों से लैस है.
माइक्रोसाफ्ट में परिचालन प्रणाली समूह के कारपोरेट उपाध्यक्ष जोए बेलफियोरे ने कल ‘बिल्ड 2015’ सम्मेलन में कहा, ‘माइक्रोसाफ्ट एज एक ऐसा ब्राउजर है जो विंडोज 10 के लिए बना है और यह विंडोज 10 की व्यापक रेंज के उत्पादों पर उपलब्ध होगा.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.