19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए, ”स्‍मार्ट सिटी” में क्‍या होगा खास, राज्‍यों को क्‍या होगा फायदा

।। अमलेश नंदन ।। नरेंद्र मोदी की महत्‍वकांक्षी परियोजना ‘स्‍मार्ट सिटी’ को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. 100 स्‍मार्ट सिटी बनाने का काम जल्‍द शुरू किया जायेगा. इसमें सरकार प्रारंभिक पांच वर्षों में 45000 से 50000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आर्थिक विकास की रफ्तार तेज करने एवं समावेशी शहरी विकास को […]

।। अमलेश नंदन ।।

नरेंद्र मोदी की महत्‍वकांक्षी परियोजना ‘स्‍मार्ट सिटी’ को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. 100 स्‍मार्ट सिटी बनाने का काम जल्‍द शुरू किया जायेगा. इसमें सरकार प्रारंभिक पांच वर्षों में 45000 से 50000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आर्थिक विकास की रफ्तार तेज करने एवं समावेशी शहरी विकास को बढ़ावा देने हेतु ‘कायाकल्‍प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन’ एवं ‘स्‍मार्ट सिटी मिशन’ को मंजूरी दी.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज अगले पांच वर्षों के दौरान दो नये शहरी मिशनों के तहत केन्‍द्र सरकार की ओर से शहरी विकास पर तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये खर्च करने को अपनी स्‍वीकृति दे दी. कैबिनेट ने ‘स्‍मार्ट सिटी मिशन’ और ‘500 शहरों के कायाकल्‍प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमरूत)’ को मंजूरी दी है, जिनके लिए परिव्‍यय क्रमश: 48,000 करोड़ तथा 50,000 करोड़ रुपये है.

इसका मुख्‍य उद्देश्‍य शहरी क्षेत्रों को और ज्‍यादा रहने लायक तथा समावेशी बनाने के साथ-साथ आर्थिक विकास की रफ्तार तेज करने हेतु देश के शहरी परिदृश्‍य में व्‍यापक बदलाव लाना है. स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत हर चयनित शहर को अगले पांच वर्षों के दौरान हर साल 100 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता दी जाएगी.

सिटी चैलेंज कंपटीशन के जरिए होगा शहरों का चयन

स्‍मार्ट सिटी की आकांक्षा रखने वालों का चयन एक ‘सिटी चैलेंज कंपटीशन’ के जरिए किया जाएगा, जिसके तहत मिशन के लक्ष्‍यों को पाने की दिशा में शहरों की क्षमता को वित्‍त पोषण से जोड़ा जाएगा. स्मार्ट सिटी बनाने में राज्यों तथा शहरी निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. केन्द्र सरकार सहायक होगी और कुछ वित्तीय सहायता भी देगी. स्मार्ट सिटी बनने कि इच्छुक शहरों को "सिटी चैलेंज" स्पर्धा में शामिल होना होगा.

इसी स्पर्धा में शहरों की स्मार्ट सिटी बनने की क्षमता योग्यता का मूल्यांकन होगा. हर राज्‍य तय नियमों के मुताबिक स्‍मार्ट सिटी की आकांक्षा रखने वालों की एक खास संख्‍या का चयन करेगा और वे इस दिशा में आगे के मूल्‍यांकन के लिए स्‍मार्ट सिटी से जुड़े प्रस्‍ताव तैयार करेंगे, ताकि केन्‍द्रीय सहायता सुलभ कराई जा सके. 100 स्‍मार्ट शहरों के निर्माण के इस मिशन का उद्देश्‍य उपलब्‍ध परिसंपत्तियों, संसाधनों एवं बुनियादी ढांचे के कारगर इस्‍तेमाल के लिए स्‍मार्ट सोल्‍यूशन को अपनाने के लिए बढ़ावा देना है, ताकि शहरी जीवन की गुणवत्‍ता बेहतर हो सके और स्‍वच्‍छ एवं टिकाऊ माहौल सुलभ हो सके. इसके तहत शहरी नियोजन में नागरिकों की भागीदारी पर विशेष जोर दिया जाएगा.

बुनयादी ढ़ांचागत सेवाओं पर ध्‍यान होगा केंद्रित

स्‍मार्ट सिटी पहल के तहत प्रमुख बुनियादी ढांचागत सेवाओं पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा, जिनमें पर्याप्‍त एवं स्‍वच्‍छ जल की आपूर्ति, साफ-सफाई, ठोस कचरे का प्रबंधन, शहरों में आवागमन और सार्वजनिक परिवहन की कारगर व्‍यवस्‍था, गरीबों के लिए सस्‍ते मकान, बिजली की आपूर्ति, सुदृढ़ आइटी कनेक्टिविटी, गवर्नेंस खासकर ई-गवर्नेंस एवं नागरिकों की भागीदारी, नागरिकों की सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और टिकाऊ शहरी माहौल शामिल हैं. स्‍मार्ट सिटी से जुड़ी कार्य योजनाओं को विशेष उद्देश्‍य वाहन एसपीवी के जरिए क्रियान्वित किया जाएगा. हर शहर के लिए एसपीवी बनाया जाएगा और राज्‍य सरकारें एसपीवी के लिए संसाधनों का सतत प्रवाह सुनिश्चित करेंगी.

स्‍मार्ट सिटी और आमरुत मिशन जुड़े हैं एक-दूसरे से

स्‍मार्ट सिटी परियोजना और शहरी रुंपातरण के लिए अब्‍ल मिशन (आमरुत) एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. ‘अमरूत’ में परियोजना से जुड़ा रूख अपनाया गया है, ताकि जलापूर्ति, सीवरेज, पानी की निकासी, परिवहन, हरित स्‍थलों एवं पार्कों के विकास से जुड़ी बुनियादी ढांचागत सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें. इसके तहत बच्‍चों की जरूरतों को पूरा करने का विशेष प्रावधान होगा. इस मिशन के क्रियान्‍वयन को ई-गवर्नेंस, धनराशि के हस्‍तांतरण एवं शहरी स्‍थानीय निकायों के कामकाज, प्रोफेशनल नगरपालिका कैडर, शहरी स्‍थानीय निकायों की साख रेटिंग जैसे शहरी सुधारों को बढ़ावा देने से जोड़ा जाएगा.

बजट प्रावधान का 10 फीसदी देगी केंद्र सरकार

बजट आवंटन का 10 फीसदी बतौर प्रोत्‍साहन केंद्र सरकार की ओर से राज्‍यों या केंद्र शासित प्रदेशों को दिया जाएगा, जो पिछले वर्ष के सुधारों से जुड़ी उपलब्धि पर आधारित होगा. इस मिशन को ऐसे 500 शहरों एवं कस्‍बों में क्रियान्वित किया जाएगा, जहां की आबादी एक लाख या उससे ज्‍यादा है. राज्‍य इस मिशन के तहत चिन्हित शहरों की जरूरतों के आधार पर योजनाएं तैयार कर सकेंगे. यही नहीं, राज्‍यों को इन योजनाओं के क्रियान्‍वयन एवं निगरानी में भी लचीलापन सुलभ होगा. केन्‍द्र सरकार परियोजनाओं का अलग-अलग आकलन नहीं करेगी, जो जेएनएनयूआरएम की व्‍यवस्‍था से अलग हटकर है.

10 लाख तक की आबादी वाले शहरों को 50 फीसदी अनुदान मिलेगा

जिन शहरों की आबादी 10 लाख के आसपास है, उन शहरों और कस्‍बों को केंद्र सरकार 50 फीसदी तक की सहायता उपलब्‍ध करायेगी. वहीं, 10 लाख से ज्‍यादा आबादी वाले शहरों एवं कस्‍बों के लिए परियोजना लागत के एक तिहाई के बराबर केन्‍द्रीय सहायता दी जाएगी. केन्‍द्रीय सहायता को 20:40:40 के अनुपात में तीन किस्‍तों में जारी किया जाएगा, जो राज्‍यों की वार्षिक कार्य योजनाओं में उल्‍लेखित लक्ष्‍यों की प्राप्ति पर आधारित होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें