टोयोटा इंडिया ने कैमरी के उन्नत संस्करण उतारे
नयी दिल्ली : जापानी कार कंपनी टोयोटा ने अपनी सेडान कार कैमरी के उन्नत संस्करण आज भारत में पेश किये जिनकी दिल्ली शोरुम में कीमत 31.92 लाख रुपये तक है. किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जरिए भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी ने सेडान कार का हाइब्रिड संस्करण आज 31.92 […]
नयी दिल्ली : जापानी कार कंपनी टोयोटा ने अपनी सेडान कार कैमरी के उन्नत संस्करण आज भारत में पेश किये जिनकी दिल्ली शोरुम में कीमत 31.92 लाख रुपये तक है. किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जरिए भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी ने सेडान कार का हाइब्रिड संस्करण आज 31.92 लाख रुपये में पेश किया.
कंपनी ने पेट्रोल से चलने वाली कैमरी का भी उन्नत संस्करण पेश किया. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक नाओमी इशी ने कहा, ‘हमने कैमरी को पेश किये जाने के बाद से इसकी 8,000 कारें बेची हैं. भारत की पहली स्थानीय तौर पर विनिर्मित कैमरी हाइब्रिड को पहले ही लोगों ने स्वीकारा है.’
इशी ने कहा कि वर्तमान में देश में कैमरी की कुल बिक्री में हाइब्रिड संस्करण का योगदान 73 प्रतिशत है. कंपनी ने भारत में पहली बार पेट्रोल इंजन वाली कैमरी 2002 में पेश किया था. 2012 में कंपनी ने इसका देश में ही विनिर्माण करना शुरू किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.