होंडा Activa ने रचा इतिहास, बना सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन ब्रांड

नयी दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिक्री के मामले में भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग में एक नया रिकार्ड बनाया है. कंपनी की स्कूटी- एक्टिवा मार्च, 2015 में सबसे अधिक बिकने वाला वाहन रहा. कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बीते माह उसने घरेलू बाजार में एक्टिवा की 2,07,270 इकाइयां बेची. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 6:49 PM
नयी दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिक्री के मामले में भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग में एक नया रिकार्ड बनाया है. कंपनी की स्कूटी- एक्टिवा मार्च, 2015 में सबसे अधिक बिकने वाला वाहन रहा.
कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बीते माह उसने घरेलू बाजार में एक्टिवा की 2,07,270 इकाइयां बेची. कंपनी ने कहा कि एक्टिवा एकमात्र आटोमैटिक स्कूटी है जिसे वित्त वर्ष 2014-15 में भारत में शीर्ष 10 सबसे अधिक बिकने वाले दोपहिया वाहनों में जगह मिली है.
कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में देश में सबसे अधिक बिकने वाले शीर्ष 10 दोपहिया वाहनों में एक्टिवा ने बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो इससे पिछले वित्त वर्ष में बिके वाहनों की तुलना में 5.04 लाख अधिक रही.
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) यदविन्दर एस. गुलेरिया ने कहा, यह उपलब्धि इस मायने में भी खास है कि एक्टिवा भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग में मोटरसाइकिल को पहले पायदान से हटाकर खुद काबिज हो गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version