12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया और आसान आयकर रिटर्न फॉर्म जल्द होगा जारी : जेटली

नयी दिल्ली : सरकार जल्द ही निहायत सरल आयकर रिटर्न फॉर्म पेश करेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आज इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पुराने 14 पन्ने के विवादित आयकर रिटर्न फॉर्म (आईटीआर) के स्थान पर नया सरल फॉर्म जल्द जारी होगी. पुराने फॉर्म में करदाताओं से उनकी विदेश यात्राओं और सभी […]

नयी दिल्ली : सरकार जल्द ही निहायत सरल आयकर रिटर्न फॉर्म पेश करेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आज इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पुराने 14 पन्ने के विवादित आयकर रिटर्न फॉर्म (आईटीआर) के स्थान पर नया सरल फॉर्म जल्द जारी होगी. पुराने फॉर्म में करदाताओं से उनकी विदेश यात्राओं और सभी बैंक खातों का ब्योरा मांगा गया था.

लोकसभा में वित्त विधेयक 2015 पर चर्चा का जवाब देते हुये जेटली ने कहा, पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है और बहुत जल्द आप देखेंगे की निहायत सरल प्रक्रिया हमारे लिये होगी. उन्होंने कहा कि पूरे मुद्दे की समीक्षा की गई है और अब नया फॉर्म सांसदों और उद्योगों से मिले सुझावों पर आधारित होगा. इससे पहले जारी 14 पन्ने के आईटीआर फॉर्म की चौतरफा आलोचना हुई.
जेटली ने कहा कि वित्त मंत्रालय सरल कर रिटर्न फॉर्म तैयार कर रहा है जिसमें करदाता खुद ही अपनी रिटर्न भर सकता है, उसे विभिन्न सलाहकारों के पास दौड भाग नहीं करनी होगी.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस महीने की शुरुआत में आयकर रिटर्न भरने के लिये नये फॉर्म को अधिसूचित किया. कालेधन पर नजर रखते हुये इस फॉर्म में कई अतिरिक्त सूचनायें मांगी गई, जिसकी विभिन्न पक्षों ने कडी आलोचना की.
जेटली ने इसका जिक्र करते हुये कहा, हाल में एक विवाद खडा हो गया. एक पुराना 12 पन्ने का आयकर फॉर्म था जिसे 13.5 पन्ने का बना दिया गया. मैं विदेश में थे जब यह हुआ, मैंने इसे तुरंत रोक दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें