चेन्नई: रुस के सरकारी परमाणु निगम के एक शीर्ष अधिकारी ने तिरुनेलवेली जिले में भारत . रुस संयुक्त उपक्रम कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के संचालन के काम में लगे अपनी कंपनी के वैज्ञानिकों से मुलाकात की.सूत्रों ने आज कहा कि ‘जेएससी एनआईएईपी जेएससी एटमस्ट्रायएक्सपोर्ट’ कंपनी के प्रमुख वालेरी लिमारेंको ने कुडनकुलम में केएनपीपी स्थल का कल दौरा किया और संयंत्र परिसर में वैज्ञानिकों से मुलाकात की.
केएनपीपी के एक अधिकारी ने कहा कि यह कंपनी की आंतरिक बैठक थी. यह एक घंटा चली. केएनपीपी की पहली इकाई की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम काम में लगे हैं. कुछ प्रक्रियाओं के कारण, हम कह सकते हैं कि हम इस महीने के दूसरे सप्ताह तक दक्षिणी ग्रिड से जुड़ जाएंगे. केएनपीपी की पहली इकाई इस साल 13 जुलाई को चालू हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.