19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने रिलायंस, निको रिसोर्सेज के अधिकारियों को जांच के लिए नोटिस भेजा

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने रिलायंस इंडस्टरीज और निको रिसोर्सेज के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस भेजकर केजी बेसिन की प्राकृतिक गैस की कीमतों के निर्धारण में कथित अनियमितता के मामले की जांच में शामिल होने को कहा है. उन्हें नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया गया है. एक वरिष्ठ […]

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने रिलायंस इंडस्टरीज और निको रिसोर्सेज के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस भेजकर केजी बेसिन की प्राकृतिक गैस की कीमतों के निर्धारण में कथित अनियमितता के मामले की जांच में शामिल होने को कहा है. उन्हें नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिलायंस इंडस्टरीज के पेट्रोलियम खंड के कार्यकारी निदेशक पी एम एस प्रसाद और भारत में निको रिसोर्सेज के प्रमुख लैरी फिशर को आपराधिक प्रक्रिया संहित की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किये गये हैं. केजी बेसिन की गैस के मूल्य निर्धारण में अनियमितता की शिकायतों के बाद भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की है.

इसमें पूर्व पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली, रिलायंस इंडस्टरीज के मुखिया मुकेश अंबानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवडा व सेवानिवृत्त हाइड्रोकार्बन महानिदेशक वी के सिब्बल के नाम दर्ज हैं. यह एफआइआर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार के पिछले कार्यकाल में 2014 में की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी.

अधिकारी ने कहा, ‘जांच अधिकारी को कुछ जरुरत है, इसलिए उसने (कंपनियों के इन) अधिकारियों को एक सप्ताह में जांच में शामिल होने को कहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें