9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढांचागत मंत्रालयों के मंत्रियों के साथ मोदी की बैठक आज

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुनियादी ढांचा क्षेत्रों से संबंधित मंत्रालयों के मंत्रियों की बैठक बुलाई है. इनमें सडक परिवहन एवं जहाजरानी, नागर विमानन, बिजली तथा नयी और नवीन ऊर्जा मंत्रालय शामिल हैं. बैठक में परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और भविष्य के लिए कार्रवाई योजना बनाई जाएगी. एक सूत्र […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुनियादी ढांचा क्षेत्रों से संबंधित मंत्रालयों के मंत्रियों की बैठक बुलाई है. इनमें सडक परिवहन एवं जहाजरानी, नागर विमानन, बिजली तथा नयी और नवीन ऊर्जा मंत्रालय शामिल हैं. बैठक में परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और भविष्य के लिए कार्रवाई योजना बनाई जाएगी.

एक सूत्र ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे. इस बैठक में बुनियादी ढांचा मंत्रालयों के मंत्री व सचिव शामिल होंगे. बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा बिजली मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे. इसके अलावा इन विभागों के सचिव भी बैठक में शामिल होंगे.

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री बैठक में बुनियादी ढांचा विकास गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और इन क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के उपायों पर चर्चा करेंगे. सरकार के लिए बुनियादी ढांचा प्राथमिकता वाला क्षेत्र है. मोदी के एजेंडा में भी यह सबसे उपर है. जेटली ने अपने बजट भाषण में देश में बुनियादी ढांचा विकास के लिए कई उपायों की घोषणा की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें