बीएसएनएल ने दी खुशखबरी, रोमिंग दरों में 40 प्रतिशत तक कटौती
कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए रोमिंग काल की दरों में 40 प्रतिशत तक की कटौती की है. नई दरें एक मई से प्रभावी हो गयी हैं. बीएसएनएन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दूरसंचार नियामक ट्राई के आदेश का पालन करते हुए उसने रोमिंग […]
कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए रोमिंग काल की दरों में 40 प्रतिशत तक की कटौती की है. नई दरें एक मई से प्रभावी हो गयी हैं.
बीएसएनएन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दूरसंचार नियामक ट्राई के आदेश का पालन करते हुए उसने रोमिंग दरें कम कर दी हैं. विज्ञप्ति के अनुसार रोमिंग में आने वाली फोन कॉल दर 40 प्रतिशत, एसटीडी 23 प्रतिशत और स्थानीय फोन कॉल की दर 20 प्रतिशत कम कर दी गयी है.
इसी प्रकार रोमिंग में राष्ट्रीय एसएमएस सेवा की दर में 75 प्रतिशत की कटौती की गयी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन धारकों को रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक असीमित मुफ्त काल कराने की सुविधा दी है. जो पहली मई से लागू है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.