तेल कंपनियों के शेयर 7 प्रतिशत चढ़े

मुंबई : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अमेरिका से वापस लौटने के बाद ईंधन के दाम बढ़ाने पर निर्णय किए जाने की उम्मीद के बीच तेल एवं गैस कंपनियों के शेयर आज 7.1 प्रतिशत तक चढ़ गए.बंबई शेयर बाजार में ओएनजीसी का शेयर 7.17 प्रतिशत तक चढ़कर 289.15 रुपये पर पहुंच गया. सार्वजनिक क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 5:46 PM

मुंबई : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अमेरिका से वापस लौटने के बाद ईंधन के दाम बढ़ाने पर निर्णय किए जाने की उम्मीद के बीच तेल एवं गैस कंपनियों के शेयर आज 7.1 प्रतिशत तक चढ़ गए.बंबई शेयर बाजार में ओएनजीसी का शेयर 7.17 प्रतिशत तक चढ़कर 289.15 रुपये पर पहुंच गया. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों में एचपीसीएल का शेयर 5.92 प्रतिशत, जबकि बीपीसीएल का शेयर 4.21 प्रतिशत मजबूत हुआ. वहीं इंडियन आयल के शेयर में 4.13 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. बाजार में आयल इंडिया का शेयर 2.62 प्रतिशत मजबूत हुआ.

एक उच्च सरकारी अधिकारी ने कल कहा था कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अमेरिका से स्वदेश लौटने पर डीजल के दाम 35 रुपये प्रति लीटर, केरोसिन के दाम 2 रुपये प्रति लीटर और एलपीजी के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने पर फैसला किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version