Loading election data...

अप्रैल में बजाज आटो की बिक्री में रही मामूली बढ़त

नयी दिल्ली : बजाज आटो लिमिटेड की बिक्री अप्रैल माह में एक प्रतिशत बढकर 3,36,274 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 3,31,529 इकाई थी. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आलोच्य माह के दौरान उसकी मोटरसाइकिल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 2,85,791 पर आ गयी जबकि पिछले साल के इसी माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 12:45 PM
नयी दिल्ली : बजाज आटो लिमिटेड की बिक्री अप्रैल माह में एक प्रतिशत बढकर 3,36,274 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 3,31,529 इकाई थी.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आलोच्य माह के दौरान उसकी मोटरसाइकिल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 2,85,791 पर आ गयी जबकि पिछले साल के इसी माह में 2,99,636 मोटरसाइकिल बिकी थी.
इसी प्रकार अप्रैल में कंपनी के व्यावसायिक वाहानों की बिक्री 58 फीसद बढकर 50,483 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 31,893 इकाई थी. अप्रैल में कंपनी के वाहनों का निर्यात सात प्रतिशत बढकर 1,61,598 इकाई पर पहुंच गया, जो तुलनात्मक अवधि में 1,50,714 इकाई था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version