सोने का आयात 19.5 प्रतिशत बढा
नयी दिल्ली : सोने का आयात 2014-15 में 19.5 प्रतिशत बढकर 34.32 अरब डालर पर पहुंच गया. सोने के मूल्य में गिरावट तथा रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिये जाने से सोने का आयात बढा है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 में सोने का आयात 28.7 अरब डालर का हुआ था. सोने के आयात […]
नयी दिल्ली : सोने का आयात 2014-15 में 19.5 प्रतिशत बढकर 34.32 अरब डालर पर पहुंच गया. सोने के मूल्य में गिरावट तथा रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिये जाने से सोने का आयात बढा है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 में सोने का आयात 28.7 अरब डालर का हुआ था.
सोने के आयात में वृद्धि से देश के व्यापार घाटा और चालू खाते के घाटे पर प्रभाव पडता है. पिछले वित्त वर्ष में व्यापार घाटा 137 अरब डालर था.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार मार्च महीने में आयात लगभग दोगुना होकर 4.98 अरब डालर का रहा जिससे व्यापार घाटा मार्च में चार महीने के उच्च स्तर 11.79 अरब डालर पर पहुंच गया. भारत दुनिया में सोने का सबसे बडा आयातक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.