20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्यूचर ग्रुप और भारती इंटरप्राइजेज अब मिलकर करेंगे खुदरा कारोबार, नियंत्रण फ्यूचर ग्रुप का होगा

नयी दिल्ली : किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप और भारती समूह ने अपने खुदरा व्यवसाय को अलग कर आपस में विलय करने का निर्णय किया है और नयी रिटेल कंपनी का नियंत्रण फ्यूचर ग्रुप के हाथ में है. यह सौदा 750 करोड रुपये मूल्य का है. इसके बाद बनी कंपनी का सालाना करोबार […]

नयी दिल्ली : किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप और भारती समूह ने अपने खुदरा व्यवसाय को अलग कर आपस में विलय करने का निर्णय किया है और नयी रिटेल कंपनी का नियंत्रण फ्यूचर ग्रुप के हाथ में है. यह सौदा 750 करोड रुपये मूल्य का है. इसके बाद बनी कंपनी का सालाना करोबार 15000 करोड रुपये होगा और देश में इसकी दुकानों का नेटवर्क सबसे बडे खुदरा नेटवर्क में एक होगा. आज घोषित यह सौदा दो स्तरीय है.

इसके तहत फ्यूचर रिटेल अपने खुदरा कारोबार को अलग कर करेगा. इसी तरह भारती ग्रुप के खुदरा कारोबार के ढांचे के कारोबार को अलग किया जाएगा और उसी प्रक्रिया के तहत फ्यूचर रिटेल में मिलाया जाएगा. इस सौदे के तहत भारती रिटेल को दोनों इकाइयों में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी. भारती रिटेल को फिलहाल 500 करोड रुपये के शेयर मिलेंगे और 250 स्टाक बाद में परिवर्तन किये जा सकेंगे.

फ्यूचर ग्रुप के सीइओ किशोर बियानी ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम अपने खुदरा कारोबारों का विलय कर रहें ताकि दो अलग-अलग कंपनियां बनाई जा सकें. एकीकृत खुदरा इकाई का कुल कारोबार 15000 करोड रुपये का होगा.’ फ्यूचर ग्रुप की प्रवर्तकों की दो नयी इकाइयों में से प्रत्येक में 46-47 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. भारती अपने एक सदस्य के साथ निदेशक मंडल में रहेगी. नयी खुदरा इकाई के 243 शहरों में 570 स्टोर होंगे और यह देश के सबसे बडे नेटवर्क में से एक होगा.

भारती इंटरप्राइजेज के वायस चेयरमैन राजन मित्तल ने कहा कि भारती खुदरा कारोबार से निकल नहीं रही है. उन्होंने कहा, ‘हम केवल विलय कर रहे हैं. यह तीव्र वृद्धि के लिए जरुरी है. यह दोनों कंपनियों के लिए रणनीतिक रूप से सही है.’ उन्होंने कहा कि खुदरा गतिमान क्षेत्र है. इस सौदे से दोनों शेयरधारकों व ग्राहकों के लिए मूल्य वर्धन होगा. उल्लेखनीय है कि आदित्य बिडला समूह ने कल ही घोषणा की थी कि समूह ने अपने परिधान कारोबार को आदित्य बिडला फैशन एंड रिटेल में मिला दिया है.

बियानी ने कह कि उनकी 2021 तक 4000 छोटे स्टोर खोलने की योजना है. इस समय उसके कुल 570 स्टोर है. उन्होंने कहा कि भारती के ईजीडे स्टोर तथा फ्यूचर के बिग बाजार स्टोर चलते रहेंगे. बियान ने कहा कि उत्तरी भारत में सभी नये स्टोर इजीडे ब्रांड के तहत जबकि दक्षिण व पश्चिमी भारत में यह स्टोर निलगिरि व केबी ब्रांड के तहत खोले जाएंगे. इस घोषणा के बाद बीएसइ में फ्यूचर रिटेल का शेयर 12.06 प्रतिशत चढकर 129.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

बियानी ने इस सौदे को दोनों कंपनियों के लिए लाभ का सौदा बताया. इसके तहत भारती रिटेल, फ्यूचर रिटेल के दो रुपये अंकित मूल्य के एक शेयर के बदले दो रुपये अंकित मूल्य का अपना एक शेयर जारी करेगी. यह शेयर फ्यूचर ग्रुप के खुदरा कारोबार के भारती रिटेल में विलय के लिए दिया जाएगा. वहीं फ्यूचर रिटेल भारती रिटेल के शेयरधारकों को दो रुपये अंकित मूल्य के एक शेयर के बदले दो रुपये अंकित मूल्य का शेयर जारी करेगी. यह शेयर खुदरा बुनियादी ढांचा कारोबार के विलय के लिए दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें