बार-बार उडान में देरी करने वाले चालक दल के सदस्य को एयर इंडिया ने निकाला
नयी दिल्ली : सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आज अपने चालक दल के एक सदस्य को बर्खास्त कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि ‘अपर्याप्त’ आराम को कारण बताते हुए उडान भरने से ‘मना’ करके कर्मचारी कई महीनों से जेद्दा जाने वाली उडानों में देरी कर रहा था. इन-फ्लाइट सर्विसेज के एयर इंडिया […]
नयी दिल्ली : सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आज अपने चालक दल के एक सदस्य को बर्खास्त कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि ‘अपर्याप्त’ आराम को कारण बताते हुए उडान भरने से ‘मना’ करके कर्मचारी कई महीनों से जेद्दा जाने वाली उडानों में देरी कर रहा था.
इन-फ्लाइट सर्विसेज के एयर इंडिया जीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ‘सक्षम प्राधिकार की ओर से आपकी सेवाएं समाप्त करना तय किया गया है. इसलिए आपकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं.’ आदेश में कहा गया है, एयर इंडिया ने एक महीने की नोटिस अवधि के एवज में कर्मचारी को एक माह का वेतन दे दिया गया है.
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज रात बताया ‘चालक दल का बर्खास्त कर्मी अक्सर नियम तोडता था और उसकी वजह से कई उडानों में विलंब हुआ था. पिछले दो तीन माह में कम से कम 10 उडानें उसके देर से आने या न आने की वजह से विलंब हुईं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.