माइक्रोसॉफ्ट से ऋण चुकाने के लिए 1.97 अरब डालर लेगी नोकिया
नयी दिल्ली: फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया, अपने संयुक्त उद्यम एनएसएन में सीमेंस की हिस्सेदारी खदीदने को लिये गये कर्ज को चुकाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से 1.97 अरब डालर उधार लेगी. सौदे के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को 1.5 अरब यूरो का वित्तपोषण उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है. यह वित्तपोषण 50 करोड़ […]
नयी दिल्ली: फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया, अपने संयुक्त उद्यम एनएसएन में सीमेंस की हिस्सेदारी खदीदने को लिये गये कर्ज को चुकाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से 1.97 अरब डालर उधार लेगी. सौदे के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को 1.5 अरब यूरो का वित्तपोषण उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है. यह वित्तपोषण 50 करोड़ यूरो (65.88 करोड़ डालर) की तीन किस्तों में परिवर्तनीय बांड में उपलब्ध कराया जाएगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि मोबाइल फोन कंपनी ने सारा वित्तपोषण लेने का फैसला किया है और इसके लिये वह वरिष्ठ असुरक्षित परिवर्तनीय बॉंड जारी करेगी.
कंपनी ने कल कहा कि नोकिया इस धन का इस्तेमाल एनएसएन के शेयर खरीदने के लिए जुटाए गए कर्ज के पूर्व भुगतान के लिए करना चाहती है.माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले सप्ताह ही नोकिया के डिवाइस तथा सेवा कारोबार को लगभग 7.2 अरब डालर में खरीदने पर सहमति जताई.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.