एनपीपीए ने दवा कंपनियों को ऑनलाइन डाटाबेस पंजीकरण नहीं कराने पर किया आगाह
नयी दिल्ली : देश की शीर्ष 100 फार्मा कंपनियों में से मात्र 41 ने राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) के निर्देशों के अनुरुप ऑनलाइन डाटाबेस से पंजीकरण कराया है. ऐसे में दवा मूल्य नियामक ने शेष कंपनियों को आगाह किया है कि यदि वे उसके आदेश का तत्काल अनुपालन नहीं करेंगी, तो वह उनके खिलाफ […]
नयी दिल्ली : देश की शीर्ष 100 फार्मा कंपनियों में से मात्र 41 ने राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) के निर्देशों के अनुरुप ऑनलाइन डाटाबेस से पंजीकरण कराया है. ऐसे में दवा मूल्य नियामक ने शेष कंपनियों को आगाह किया है कि यदि वे उसके आदेश का तत्काल अनुपालन नहीं करेंगी, तो वह उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.
एनपीपीए ने पिछले साल सितंबर में सभी फार्मा कंपनियों को एकीकृत फार्मास्युटिकल डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली (आइपीडीएमएस) से पंजीकरण कराने का निर्देश दिया था. एनपीपीए ने अपनी वेबसाइट पर फार्मा कंपनियों को नोटिस में कहा है कि कई फार्मा कंपनियों ने अभी तक आइपीडीएमएस से पंजीकरण नहीं कराया है, जबकि इसके लिए समय भी बढाया गया था.
शीर्ष 100 फार्मा कंपनियों में से 59 ने अभी तक इस प्रणाली के साथ पंजीकरण नहीं किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.