20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री अप्रैल में 13 प्रतिशत गिरकर 18,011 इकाई रही

नयी दिल्ली : वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अप्रैल में कुल ट्रैक्टर बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 18,011 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी माह में 20,731 इकाई थी. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल में घरेलू बाजार में 17,006 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई जो पिछले साल के […]

नयी दिल्ली : वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अप्रैल में कुल ट्रैक्टर बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 18,011 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी माह में 20,731 इकाई थी. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल में घरेलू बाजार में 17,006 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई जो पिछले साल के इसी माह में दर्ज 19,895 इकाई की बिक्री के मुकाबले 15 प्रतिशत कम है.

कंपनी ने कहा कि इस महीने में 1,005 ट्रैक्टरों का निर्यात हुआ जो पिछले साल 836 इकाई था. महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी (कृषि उपकरण एवं दोपहिया प्रभाग) राजेश जेजुरिकर ने कहा ‘बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण रबी उत्पाद प्रभावित हुआ जिससे बाजार का रुझान नकारात्मक रहा.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें