कौशल विकास अभियान के तहत सालाना 2100 युवाओं को मारुति करेगी प्रशिक्षित

नयी दिल्ली : वाहन बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया देश भर में सरकार के 45 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में वाहन कौशल संवर्धन केंद्र स्थापित कर अपनी कौशल विकास गतिविधियां बढा रही है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने एक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम के जरिए कंपनी सालाना कार सर्विस और मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 3:34 PM

नयी दिल्ली : वाहन बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया देश भर में सरकार के 45 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में वाहन कौशल संवर्धन केंद्र स्थापित कर अपनी कौशल विकास गतिविधियां बढा रही है.

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने एक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम के जरिए कंपनी सालाना कार सर्विस और मरम्मत के क्षेत्र में सालाना 2100 युवाओं को प्रशिक्षित करेगी.

एमएसआइ के कार्यकारी निदेशक (सर्विस) पंकज नरुला ने कहा ‘सडक पर वाहनों की तादाद बढने के बीच अच्छी मरम्मत रोजगार के बडे मौके पेश करेगी. वाहन कौशल संवर्धन केंद्र (एएसइसी) प्रशिक्षुओं को प्रायोगिक अनुभव प्रदान करेंगे और उन्हें अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए तैयार करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version