सीएनजी के दाम 3.70 रुपये बढ़े

नयी दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में आज संपीड़ित प्राकृतिक गैस(सीएनजी)के दाम 3.70 रुपये किलो बढ़ाकर 45.60 रुपये किलो कर दिये गये. पिछले ढाई महीने में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहनों को बेची जाने वाली सीएनजी का दाम आज मध्यरात्रि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 7:53 PM

नयी दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में आज संपीड़ित प्राकृतिक गैस(सीएनजी)के दाम 3.70 रुपये किलो बढ़ाकर 45.60 रुपये किलो कर दिये गये. पिछले ढाई महीने में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहनों को बेची जाने वाली सीएनजी का दाम आज मध्यरात्रि से 41.90 रुपये से बढ़कर 45.60 रुपये किलो हो जायेगी.

घरों में सीधे पाइप के जरिये पहुंचने वाली पीएनजी गैस का दाम भी 3 रुपये बढाया गया है. पीएनजी अब 24.50 रुपये से बढ़कर 27.50 रुपये प्रति घनमीटर के दाम पर मिलेगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा है कि ‘‘हाल के दिनों में डालर के मुकाबले रुपये का मूल्य गिरने की वजह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम बढ़ाये जा रहे हैं.’’

दिल्ली में सीएनजी के दाम 3.70 रुपये किलो बढ़े हैं तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसके दाम 4.20 रुपये किलो बढ़े हैं. दिल्ली में आटोमोबाइल ग्राहकों को सीएनजी अब 45.60 रुपये किलो पर मिलेगी जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज मध्यरात्रि से इसका दाम 51.55 रुपये किलो होगा.

दिल्ली में दो महीने में 30 घनमीटर तक पीएनजी खपत करने वाले उपभोक्ताओं को आज मध्यरात्रि से 27.50 रुपये प्रति घनमीटर पर पाइप गैस मिलेगी जबकि इससे अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिये दाम 47.50 रुपये प्रतिघनमीटर होगा.

गुजरात और मुंबई में सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में दाम बढ़े हैं. गुजरात सरकार की कंपनी जीएसपीसी गैस कंपनी ने 5 सितंबर को सीएनजी के दाम 3 रुपये बढ़ाकर 66.50 रुपये किलो कर दिये. मुंबई में सीएनजी आज से 3 रुपये किलो महंगी हो गई. मुंबई में इसका दाम 38.95 रुपये होगा.

आईएजीएल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कर ढांचा अलग होने की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के परिवारों को दो महीने में 30 घनमीटर तक की खपत होने पर 29 रुपये घनमीटर पर उपलब्ध होगी. दो महीने में 30 घनमीटर से अधिक खपत होने पर ग्राहकों को 49.70 रुपये प्रति घनमीटर का दाम देना होगा.

आईजीएल का दावा है कि सीएनजी के दाम बढ़ने से आटो टैक्सी पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा. तिपहिया के मामले में ताजा मूल्य वृद्धि से प्रति किलो 11 पैसे और टैक्सी के मामले में 18 पैसे प्रतिकिलोमीटर का बोझ पड़ेगा जबकि बस के मामले में यह 1.05 रुपये प्रति किलोमीटर होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version