जनता के पास है 20 हजार टन सोना, जबकि RBI के पास केवल 557 टन

नयी दिल्ली : देश के केंद्रीय बैंक के पास 557.75 टन सोना है जबकि जनता के पास इससे कहीं अधिक 20,000 टन के करीब सोना है. सरकार की तरफ से संसद को आज यह जानकारी दी गई. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, भारतीय रिजर्व बैंक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:38 PM
नयी दिल्ली : देश के केंद्रीय बैंक के पास 557.75 टन सोना है जबकि जनता के पास इससे कहीं अधिक 20,000 टन के करीब सोना है. सरकार की तरफ से संसद को आज यह जानकारी दी गई.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, भारतीय रिजर्व बैंक के पास 557.75 टन सोना है. जबकि देश में जनता के पास कितना सोना है इसका आंकडा सरकार नहीं रखती है. उन्होंने कहा, हालांकि, कुछ रिर्पोटों के अनुसार देश में 20,000 टन के करीब सोना जनता के पास है.
सोने के आयात पर खर्च विदेशी मुद्रा के बारे में पूछे गये सवाल पर जेटली ने कहा, वर्ष 2014-15 में 34.41 अरब डालर सोना आयात में खर्च किया गया जबकि 2013-14 में 28.70 अरब डालर और 2012-13 में 53.82 अरब डालर सोना आयात पर खर्च हुआ. उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 1999 में सरकार ने स्वर्ण जमा योजना शुरु की थी. इसका मकसद देश में बेकार रखे गये सोने को उपयोग में लाना था.
भारत दुनिया में सोने का सबसे बडा आयातक देश है और हर वर्ष यहां करीब 800 से 900 टन सोने का आयात किया जाता है. रिजर्व बैंक द्वारा सोना आयात पर लागू 80:20 योजना को नवंबर 2014 में समाप्त कर दिये जाने के बाद सोने के आयात में धीरे-धीरे तेजी आने लगी है.

Next Article

Exit mobile version